पुसापति अशोक गजपति राजू जो की पूर्व में नागरिक उड्डयन मंत्री रह चुके है को सोमवार को गोवा का राज्यपाल और पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता जम्मू-कश्मीर को लद्दाख का नया उपराज्यपाल नियुक्त किया गया। इसके अलावा हरियाणा के नए राज्यपाल प्रोफेसर अशीम कुमार घोष होंगे। सभी नियुक्तियां उनके संबंधित पदों का कार्यभार संभालने की तिथि से प्रभावी होंगी।राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के उपराज्यपाल पद से ब्रिगेडियर बीडी मिश्रा (सेवानिवृत्त) का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। इसमें आगे कहा गया कि कविंदर गुप्ता को लद्दाख का उपराज्यपाल, राजू को गोवा का राज्यपाल और प्रोफेसर अशीम कुमार घोष को हरियाणा का नया राज्यपाल नियुक्त करते हुए राष्ट्रपति मुर्मू को काफी खुशी हो रही है।