दर्जनों पचास से अधिक वर्ष पुराने हरे भरे पेड़ बिजली लाइन डालने के बहाने से बिना अनुमति काट दिए

AI Generated image वृक्षारोपण  एक पेड़ माँ के नाम
AI Generated image वृक्षारोपण एक पेड़ माँ के नाम

नोगावां थांदला रोड़ : एक तरफ शासन और प्रशासन द्वारा पर्यावरण बचाने के नाम पर वृक्षारोपण की एक पेड़ माँ के नाम जैसी योजनाये चला कर पर्यावरण को बचाने की कोशिश में पोधारोपाण किया जा रहा है, वही ग्राम पंचायत नोगावां के थांदला रोड में नए विधुत लाइन डाली जाने के बहाने से विधुत ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा दर्जनों पेड़ो को काट कर निजी व्यक्ति को दे दिए गए और सब कुछ हो रहा है स्थानीय प्रशासन की नाक के निचे.  

इस नई विधुत लाइन का डाले जाना कुछ लोगो के लिए सड़क के दोनों और पचास वर्षों से अधिक पुराने हरे भरे मजबूत नीम और पीपल के पेड़ो को काट कर बेचने के लिए अच्छा अवसर साबित हुआ

थांदला रोड में नई विधुत लाइन डालने के बहाने से विधुत कंपनी से जुड़े ठेकेदार के कर्मचारियों से लकड़ी काटने वाली मशीन से दर्जन भर हरे  पेड़ो को काट दिया गया जो किसी प्रकार से विधुत लाइन के डाले जाने और संचालन में किसी प्रकार से बाधक नहीं बन रहे थे विधुत लाइन डालने के लिए इन पेड़ो को काटे जाने सम्बंधित किसी भी प्रकार का कोई सर्वे कार्य नाहीं विधुत विभाग द्वारा नाही लोक निर्माण करवाया गया और ना तो पर्यावरण विभाग और ना ही लोक निर्माण विभाग जिसके अंतर्गत ये पेड़ आते है से किसी तरह की कोई पेड़ो को काटने जाने की अनुमति ली गई ।

AI Generated image वृक्षारोपण  एक पेड़ माँ के नाम
AI Generated image वृक्षारोपण एक पेड़ माँ के नाम

इन कटे पेड़ो को एक आयशर वाहन में भर ले जाया जा रहा था तो ग्रामीण ने जब  पेड़ो को ले जाने वाले व्यक्तियों से पूछताछ की तो उन्होंने कहा की पंचायत में बात कर ली है । जब की उन कटे पेड़ो को निजी व्यक्ति द्वारा ले जाया गया है ।

जैसा के कटे हुए पेड़ो को अपने निजी उपयोग हेतु ले जाने वाले निजी व्यक्ति ने स्थानीय ग्रामीणों को बताया की उसने पंचायत में बात कर ली है तो अब यह जांच का विषय है की ग्राम पंचायत में बात कर ली है । बात कर ली है तो क्या बात कर ली है ? किस प्रकार की बात कर ली है ?ग्राम पंचायत में किससे बात कर ली है ? क्या पंचायत से जुड़े किसी भी सदस्य या कर्मचारी को पेड़ो को काटने के सम्बन्ध में कोई भी बात करने का अधिकार है ? क्या ग्राम पंचायत को लोक निर्माण विभाग की सड़क से लगे पेड़ो के काटे जाने संम्बधित अनुमति जारी करने का अधिकार है ? या फिर कुछ और कहानी है…..?

Leave a Comment

Exit mobile version