बलूचों ने आजादी का ऐलान कर भारत से मांगी मान्यता

क्वेटा. बलूच नेताओं ने पाकिस्तान से आजादी की घोषणा करते हुए भारत व संयुक्त राष्ट्र से ओपचारिक मान्यता मांगी है । इस घोषणा के बाद सोशल मिडिया पर बलूचिस्तान की आजादी का मुद्दा तेजी से वायरल हो रहा है । बलूच नेताओं की इस घोषणा से दक्षिण एशियाई भू-राजनीती में नहीं हलचल पैदा हो गई है । अब सबकी नजर भारत और संयुक्त राष्ट्र के अगले कदम पर है ।

बलूच कार्यकर्ताओ मीर यार बलूच और अन्य नेताओ ने भारत से अपील की है कि दिल्ली में बलूचिस्तान का दफ्तर और दूतावास खोलने की अनुमति दी जाये ।  मीर यार ने लिखा है उन्हें पाकिस्तान की जनता कहकर संबोधित ना किया जाए । हम बलूचिस्तानी लोग है, पाकिस्तानी नहीं । उन्होंने कहा की पाकिस्तान के लोग सिर्फ पंजाबी है, जिन्होंने कभी हवाई हमले, नरसंहार और जबरन गायब किये जाने जेसी मुस्किलो का सामना नहीं किया ।  उन्होंने संयुक्त राष्ट्र से मुद्रा पासपोर्ट और अन्य संसाधनों के लिए अंतररास्ट्रीय सहायता भी मांगी है । साथही, बलूचिस्तान के स्वतन्त्र नक्शे,और झंडों की तस्वीरें सोशल मिडिया पर वायरल की जा रही है । स्थानीय लोगों की तस्वीरें भी तेजी से वायरल हो रही है जिसमे वे लोग भारत बलूच दोस्ती के बैनर पकडे हुए है मीर यार बलूच ने कहा-बलूचिस्तान के एक करोड़ से ज्यादा देशभक्त भारत के साथ है ।

बलूच नेता ने लिखा की चीन पाकिस्तान का साथ दे रहा है, लेकिन बलूचिस्तान की जनता भारत के साथ है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी लाखों बलूच देश भक्त आपके साथ है । साथ ही 14 मई को एक और पोस्ट में बलोच नेताओ ने उएन और अंतररास्ट्रीय समुदाय से कहा की पाकिस्तान तुरंत पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर खाली करे । नहीं तो 93000 सेनिकों की कलंकित हार दोबारा होगी, उन्होंने यह भी चेतावनी दी की भारत पाकिस्तान सेना को हराने में सक्षम है, और पाक अधिकृत कश्मीर को मानव ढाल ना बनने दे ।

Leave a Comment

Exit mobile version