AI के बस का काम नहीं बच्चो के लिए बनाये गए विडियो गेम खेलना

आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस AI चैटबाॅट भले ही कितना ही स्मार्ट और तेज हो, ऐसे विडिओ गेम को खेलते वक्त पस्त हो गया, जिसे बच्चे भी आसानी से खेल लेते है। गूगल डीपमाइंड की ताजा रिपोर्ट में पाया गया की इसका जेमिनी 2.5 प्रो पाॅकेमाॅन खेलते वक्त असहज हो गया या यूँ कहे की घबरा गया । रिपोर्ट में बताया गया की खेल के दौरान जेमिनी 2.5 इसी स्थिति मे आ जाता है जिससे माॅडल में घबराहट उत्पन्न होती है । चूँकि AI माॅडल्स को डेटा के आधार पर प्रशिक्षित किया जाता है और वे इंसानों की तरह नहीं सोचते और ना ही भावनाओ को अनुभव करते है । फिर भी उनके स्टेप्स इस तरह होते है । जिसे कोई मनुष्य तनाव में होने पर गलत या जल्दबाजी में निर्णय लेता है । पहले गेम में एआई एजेंट को गेम खत्म करने में 813 घंटे लगे, जबकि एक बच्चा इसे पूरा करने में कम समय लेता है ।

Leave a Comment