आतंकी मिट्टी में मिले.. परमाणु अड्डे पर खतरा देख घुटनों पर आया पाकिस्तान

नई दिल्ली, पहलगाम आतंकी हमले के बाद गुनहगारों को सबक सिखाने के मकसद से शुरू किया गया ‘आपरेशन सिंदूर’ सफल रहा है। थल सेना के महानिदेशक सैन्य अभियान (डीजीएमओ) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने रविवार को एक प्रेस ब्रीफिंग में बताया की ‘ऑपरेसन सिंदूर’ का मुख्य उद्देश्य आतंकियों को खत्म करना था, जिसमे भारतीय सेना ने जबरजस्त सफलता हासिल की है। ऑपरेसन के तहत 7 मई से 10 चले अभियान में 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया गया,साथ ही उनके कई ठिकानो को भी मिटटी में मिला दिया गया। नियंत्रण रेखा पर तोपखाने व छोटे हथियारों से गोलीबारी में पाकिस्तानी सेना के 30 से 40 जवान मारे गये है। उन्होंने कहा ‘हमने माकूल जवाब दिया है और सबूतों के साथ आतंकी अड्डो को तबाह करने की पुष्ठी भी की है’। इसके अलावा एयर मार्शल एके.भारती ने कहा की ‘भारतीय वायुसेना ने कई पाकिस्तानी विमानों को मार गिराए’, हालांकि उन्होंने संख्या के बारे में नहीं बताया।

लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा की ऑपरेसन सिंदूर के दौरान पांच भारतीय सेनिक मारे गए। जनरल ने कहा ‘ऑपरेसन सिंदूर में पांच सैनिकों को खो दिया’।

एयर मार्शल एके भारती ने बताया पहलगाम हमले के बाद आतंकियों के 9 ठिकानो को धवस्त करने का निर्णय भारत ने लिया। इनमे से 2 ठिकाने बहावलपुर और मुरिके में आतंकी प्रशिक्षण शिविर थे। यह वायु सेना को दिए गए क्योंकि यह अंतरराष्ट्रीय सीमा से दूर थे। इन्हें खत्म करने के लिए विस्तृत और गहन विशलेषण हुआ, तय हुआ की इन्हें हवा से सतह पर मार करने वाले हथियारों से खत्म किया जायेगा। ताकि इन ठिकानो के आसपास अन्य जगहों पर नुकसान न हो। एयर मार्शल ने हमले के पहले व बाद की तस्वीरे प्रेस से साझा करते हुए बताया की दोनों आतंकी प्रशिक्षण शिविरों को 6 मई की रात पूरी तरह नष्ट कर दिया गया है।

एयर मार्शल ने बताया की भारत ने आतंकियों पर हमले किये तो पाकिस्तान ने सात मई को इसका बदला नागरिकों व सेना पर हमला करने का प्रयास किया । पाक से मानव-रहित हवाई यान और ड्रोन भेजे गए। सेना के हार्ड किल व साफ्ट किल सुरक्षा प्रणाली ने सभी को सफलता से खत्म किया कुछ लैंड हुए, लेकिन बहुत अधिक नुकसान नहीं कर पाए। दोनों हमलों में फर्क था हमने आतंकियों पर हमला किया दुश्मन ने हमारे नागरिको व सेना पर ।

हमले और जवाब एयर मार्शल ने बताया 8-9 मई की रात 22:30 बजे से मध्यरात्रि तक पाकिस्तान ने हमारे अंतरिक्ष छेत्र में पूरी सीमा पर ड्रोन, यूएवी आदि उढाए। इनकी क्षमता पिछली बार से ज्यादा थी । सैन्य ठिकानो को निशाना बनाने के असफल प्रयास किये गए । नितंत्रण रेखा पर भी गोलीबारी की गई । इसके जवाब का जिम्मा वायु सेना ने लिया। हमने उसके सैन्य ठिकानों पर हमले किये । पाकिस्तान के मलीर कैम्प में सैम साइट्स, लाहौर व गुजरांवाला में सर्विलांस रडार स्थलों को तबाह किया गया ।

वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने बताया की नौसेना के कैरियर बैटल ग्रुप को पहलगाम हमले के 96 घंटे के भीतर अरब सागर में तैनात किया गया। कराची में समुन्द्र और जमींन पर हमले करने के लिए भारतीय नौसेना तैयार थी । उसने पाकिस्तानी नौसेना और वायुसेना यूनिट्स को तटो के पास ही हार्बर पर रक्षात्मक मुद्रा में रुके रहने पर मजबूर कर दिया पाकिस्तानी यूनिट्स की सभी हलचल पर नजर रखी गई । वायुसेना और थल सेना भरपूर समन्वय रहा ।

वायु सेना ने कहा की ओपरेसन सिंदूर के तहत सौंपे गए काम सटीकता और जिम्मेदारी के साथ सफलता पूर्वक पुरे किये गए है । यह अभियान सोच समझकर पूरी जिम्मेदारी और  सावधानी से चलाया गया, जो देश के हितों के अनुसार अति आवश्यक  था। यह अभियान अभी भी जारी है  और लोग किसी तरह की अफवाह ना फैलाये और इससे बच कर रहे।

भारत-पाक सीमा से सटे करीब 32 हवाई अड्डे अभी बंद रहेगे। सुरक्षा कारणों से इन्हें बंद किया गया था । वही दिल्ली के हवाई अड्डो पर विमानों का परिचालन सामान्य रूप से जारी है। हालाँकि, हवाई क्षेत्र के बदलते परिदश्य और सुरक्षा बढाने के कारण कुछ उडाने प्रभावित हो सकती है ।

ऑपरेसन सिंदूर के बाद सीजफायर की घोषणा के बाद उत्तर पश्चिम रेलवे ने राजस्थान की 27 ट्रेनों की सुविधाए फिर से शुरू की है । जो पहले सुरक्षा कारणों से स्थगित या आंशिक बंद की गई थी । जबकि अन्य जगह भी ट्रेनों का संचालन सुचारू किया जा रहा है ।

Leave a Comment