पाक एयर डिफेंस सिस्टम बर्बाद, दो लड़ाकू जहाज गिराए

भारतीय सेना के सुदर्शन चक्र ने सिर उठाते ही फन को कुचलने वाली मुहावरे को सही साबित करते हुए ओपरेशन सिंदूर से घबराए पाकिस्तान की तरफ से किये गए बड़ी मिसाइल एंव ड्रोन हमलो को नाकाम कर दिया। सेना ने भारत के 15 शहरो को निशाना बनाने के लिए दागी गई मिसाइलो एंव ड्रोन को रूस द्वारा बनाई गई हवाई रक्षा तकनीक H-400 ने हवा में ही खाख कर दिया हमारी सेना ने इस तकनीक को सुदर्शन चक्र नाम दिया हुआ हे । भारत ने सन 2021 में भारतीय सेना में शामिल की गई हवाई रक्षा तकनीक का पहली बार वास्तविक रूप में किया हे । गुरुवार देर रात्रि को पाकिस्तान में फिर मिसाइल हमले किये गए । भारतीय सेना द्वारा आठ पाकिस्तानी मिसाइलो को मार गिराया गया । जम्मू एयरपोर्ट पर हमले के बाद कई शहरो में ब्लेक आउट किये जाने की खबरे हे ।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार भारतीय सशस्त्र बलों ने इन हमलो का जवाब देते हुये गुरुवार सुबह पाकिस्तान में कई जगह पर राडार और हवाई रक्षा तकनीक को निशाना बनाते हुए उसी ताकत से उसी जगह में मजबूत जवाब दिया । इस दोरान लाहोर में चाइना द्वारा बनाई गई पाकिस्तान की एक प्रमुख वायु रक्षा तकनीक एंव सरफेस टू एयर मिसाइल सिस्टम एचक्यू-9 को बर्बाद कर दिया । हालाँकि प्रवक्ता ने यह नहीं बताया की भारत ने किन-किन शहरों पर कार्यवाही की और हमला किस प्रकार से किया गया । भारत की कपकपा देने वाली सेन्य कार्यवाही से पाकिस्तान बुरी तरह से घबरा गया हे । पहलगांव में गत 22 अप्रेल को हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत ने पाकिस्तान के विभिन शहरो में स्थित 9 आतंकी ठिकानो को नेस्तनाबूत किया था । इससे बोखलाए पाकिस्तान ने बुधवार एंव गुरुवार को रात की दरमियानी रात भारत के खिलाफ एक बड़ा हमला कर एक साथ 15 सामरिक ठिकानो को निशाना बनाने की कोशिश की ।
भारत की कार्यवाही बिना उकसाने वाली और संतुलित रही । इस इस दौरान केन्द्रीय सरकार ने विपक्षी दलो से अनुरोध किया हे की एसे सवाल ना पूछे जाये जो सुरक्षा और सेना की गोपनीयता से जुड़े होय। विपक्ष ने भी इस पर अपनी सहमती जताई हे हालाँकि विपक्ष ने सोशल मिडिया पर वायरल हुए कुछ विडियो और रफाल आदि को लेकर पाकिस्तान की और से किये गए दावों को लेकर सरकार से सवाल पूछे ।
एयर डिफेन्स सिस्टम ने किये हमले नाकाम:- पाकिस्तान ने जम्मू- कश्मीर के अवन्तिपुरा, श्रीनगर व जम्मू, पंजाब के पठान कोट,अमृतसर, कपूर थाला जालन्धर लुधियाना, आदम्पुरा, भटिंडा व चंडीगढ़ तथा राजस्थान के नाल (बीकानेर)फलोदी,उत्तरलाई (बाड़मेर) और गुजरात के भुज सहित उत्तरी और पश्चिमी भारत मै कई सैन्य ठिकानो पर हमला करने का प्रयास किया था। इन्हे एकीकृत काउंटर यूएएस ग्रिड और हवाई रक्षा तकनीक ने बेकार कर दिया। कई स्थानों पर मिले मलबे से पाकिस्तानी हमले की पुष्टी हुई है।
वाटर स्ट्राइक : हवाई हमलो के बाद एक और नया झटका सलाल-बगलिहार बांध के गेट खोलने से पाकिस्तान ऊपर अब बाढ़ का खतरा भी मंडराने लगा हे पहलगांव आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर प्रहार की शुरुआत पानी रोककर की थी । चिनाब नदी पर बने सलाल और बगलिहार बाँध के सभी गेट एक साथ बंद कर दिए गए थे । अब भारत ने पकिस्तान पर दोहरी मार की हे दोनों बांध के सभी गेट एक साथ खोल दिए गए हे एक साथ ज्यादा पानी जाने से पाकिस्तान में बाढ़ के हालत बन सकते है। जम्मू-कश्मीर में पनबिजली सलार और बगलिहार बाँध के आसपास के इलाको में हाल की भारी बारिश के बाद यह कदम उठाया गया ।दोनों बांधो के जलाशयों को पिछले शुक्रवार और शनिवार को गाद निकालने की प्रक्रिया की वजह से पानी का स्तर काफी घट गया था । भारत की इस कार्यवाही से दो दिन पहले पाकिस्तान की और बहने वाली चिनाब नदी में जम्मू के अखनूर इलाके में पानी का स्तर कमर के भी निचे चला गया था ।
पाकिस्तान को चीनी रक्षा सिस्टम से कोई फायदा नहीं :- पाकिस्तान ने हवाई हमलो से सुरक्षा के लिए चीन से एचक्यू-9 ख़रीदा था । चीन ने इसे रूस के एस-300हवाई सुरक्षा सिस्टम के आधार पर बनाया था । यह एस-400 के निचले स्तर की हवाई रक्षा तकनीक हे इसलिए पाकिस्तान इस सिस्टम से हवाई हमलो का मुकाबला करने में भारत की तरह कारगर साबित नहीं हुआ।

Leave a Comment