सेब-बदाम समेत 29 अमरीकी सामानों पर जवाबी टैरिफ लगाने की तैयारी में भारत

नई दिल्ली  डॉनल्ड ट्रंप ने जब चीन पर सबसे ज्यादा टेरिफ लगाया तो भारत को ग्लोबल मैन्युफेक्चारिंग पावर बनने का मौका दिखा। पर अब चीन का करीब आकर ट्रंप बदले बदले नजर आ रहे है।  लग रहा है की भारत की ट्रंप टैरिफ पॉलिसी से अब उतना फायदा नहीं होगा, जितना सोचा था । जब उम्मीद थी की भारत, अमरीका के साथ ट्रेड डील करने वाला पहला देश होगा , तब ट्रंप ने चीन और ब्रिटेन के साथ ट्रेड डील करने की घोषणा कर दी ।

भारत- अमरीकी बाईलेटरल ट्रेड एग्रीमेंट (बीटीए) में देरी हो रही है । अब भारत भी अमरीकी सामानों पर टैरिफ लगाने के लिए विश्व व्यापार संगठन जा  रहा है । इससे संकेत मिलता है की भारत अमेरिका के बिच सब कुछ ठीक नहीं है । अब भारत भी अमेरिका से भारत आने वाले 29 सामानों पर जवाबी टैरिफ लगाने की तयारी कर कर रहा है ।  भारत ने विश्व व्यापार संगठन को इस प्रस्ताव की जानकारी दी है । भारत ने सेब,बादाम, नाशपाती, एंटी-फ्रीजिंग प्रेपरेशन, बोरिक एसिड, लोहे और स्टील सहित 29 अमरीकी उत्पाद पर जवाबी टैरिफ लगाने का प्रस्ताव रखा है । अमेरिका की और से सुरक्षा उपायों के नाम पर स्टील और एलूमिनियम पर उच्च टैरिफ से मुकाबला करने के लिए भारत यह प्रपोजल लाया है ।

जीटीआरआई ने कहा, भारतीय वस्तुओ पर अमेरिका में भले ही 10% बुनियादी शुल्क र्लग रहा हो जो चीन के आयत पर लगाये जा रहे  30% से काफी कम है । पहले चीन और भारत के उत्पादों पर अमेरिका में शुल्क का अंतर काफी ज्यादा था, जिसका, जिसका भारतीय निर्यातको को लाफ मिलने की उम्मीद थी । पर अब यह अंतर काफी तेजी से कम हो रहा है ।  निर्यातको के संगठन फियो ने कहा है की शुल्क घटाने से इलेक्ट्रॉनिक्स, मशीनरी और रसायनों जेसे क्षेत्रों में अमरीका और चीन के मध्य व्यापार बढ़ने की संभावना है । इससे दक्षिण-पूर्व एशिया, अफ्रिका व लैटिन अमरीकी बाजारों में जहा भारत ने हाल में ट्रेंड वार का लाभ उठाते हुए अपनी पैठ बनाई है, भारतीय निर्यातको के लिए प्रतिस्पर्धा बड सकती है ।

रवैया सकारात्मक ही होगा : इस सम्बन्ध में विशेषज्ञों का कहना है की जब चीन अमेरिका का साथ समझोता कर सकता है । तो अन्य देशो के प्रति भी उसका रवैया सकारात्मक ही होगा । अमेरिका के साथ सौदेबाजी के उनके प्रयास चीन के साथ बातचीत के परिणामो के अधीन हो जायेंगे भारत को वैकल्पिक राह तलाशनी  चाहिए ।

Leave a Comment