लाडली बहना को सम्मान दे कर पूरा मध्यप्रदेश गौरवान्वित, सरकार के द्वार सदैव खुले

सीधी. सरकार प्रदेश के गरीब,किसान,युवा और नारी के कल्याण के लिए संकल्पित है, भगवान श्री राम की संस्कृति को मानते हुए सरकार अपने  सभी वचन पुरे कर रही है । ये बाते प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव ने कहीं । वे गुरुवार को सीधी में थे । उन्होंने विभिन्न योजनाओं के हितलाभ वितरण, विकास कार्यो के लोकार्पण और भूमि-पूजन समारोह को सम्बोधित किया सीएम ने 1.27 करोड़ लाडली बहनों के खाते में 1551.89 करोड़ रूपये सिंगल क्लिक से ट्रांसपर किये । इसी के साथ लाडली बहनों के खातों में योजना की 24 वि क़िस्त पहुँच गई, सीएम ने कहा बहनों को हर माह 1250 रूपये पहुंचा कर रक्षाबंधन मना रहे है । हमारे देश में नारियों के सम्मान की परंपरा अनादी काल से है । हम श्रीराम की संस्कृति को मानने वाले है । जो वचन दिया है उसको प्राण दे कर भी निभाते है, हमने जो वादा बहनों से किया, उसे लगातार निभा रहे है । लाडली बहनों को अब तक 28 हजार करोड़ से ज्यादा का लाभ मिल चूका । सरकार के द्वार बहनों के लिए सदैव खुले हुये है ।

 मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने कहा, विन्ध्य सेना का नेतृत्व करने वाला क्षेत्र है । थल सेना और नौसेना की कमान यहाँ से निकले 2 शीर्ष अफसरों के पास रहना गर्व का विषय है । सेना ने ओपरेशन सिंदूर चलाकर विश्व को सिंदूर का महत्व बताया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पाकिस्तान दुनिया के सामने बेनकाब हो गया । भारतीय सेना के शोर्य से पूरा देश गौरवान्वित है । रीवा में सीएम बोले पाकिस्तान निठल्ला-कुटेरा बच्चा है ।  कितना भी मारो सुधरने का नाम नहीं लेता । 4 दिन में ही पाकिस्तान के आकाओ को भारतीय सेना की ताकत का पता चल गया ।

भोपाल  मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में  गुरुवार को माॅकड्रिल के अभ्यास के दौरान  बड़ा हादसा हो गया । डेटोनेटर फटने से दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए ।  एक जवान की हालत नाजुक बनी हुई है ।  पुलिस मुख्यालय ने जाँच के आदेश दिए है ।  पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान के बिच बड़े तनाव को देखते हुए एसएएफ की 25 वि बटालियन में मॉकडील हो रही थी ।  इसी दौरान डेटोनेटर फट गया ।  इसकी चपेट में आने पर प्रधान आरक्षक विशाल सिंह और आरक्षक संतोष कुमार गंभीर घायल हो गये है विशाल की हालत नाजुक  बनी हुई ।

भोपाल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 31 मई को भोपाल आयेंगे । वे वहा पर देवी अहिल्या बाई जन्म जयंती के उपलक्ष्य पर होने वाले महिला उद्यमी महासमेलन में हिस्सा लेंगे । सम्मलेन का स्थान तय किया जा रहा है । संभवतः कार्यकम जम्बूरी मैदान में होगा । पहले प्रधानमंत्री 20 मई को इंदौर आने वाले थे । पर 20 मई के प्रवास को देखते हुए उसे टाला गया है ।

भोपाल कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर  आपराधिक कार्यवाही का सामना कर रहे मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के मामले में गुरुवार को हाईकोर्ट की सख्ती के बाद दिनभर प्रदेश की राजनीती गरमा गरम रही पुलिस की एफआईआर में ‘श्री विजय शाह’ लिखने से उनकी खासी किरकिरी हुई । सूत्रों के अनुसार शाह मंत्रीपद से इस्तीफा नहीं देना चाहते है । सुप्रीमकोर्ट से शुक्रवार कोई रियायत नहीं मिली तो संभावना है की मंत्री रहते ही गिरफ्तारी हो जाये । इससे पहले सिजेआई की अध्यक्षता वाली पीठ ने मंत्री शाह की याचिका को देखते ही गहरी नाराजगी जताते हुए कहा की क्या बयान दे रहे हो, पद की गरिमा भूल गए, लगता होगा की कुछ नहीं होगा क्योंकि मंत्री है ।

सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस अगस्टीन जार्ज मसीह की बेंच ने तुरंत सुनवाई से इंकार करते हुए कहा की वैधानिक पद पर बैठे हो, क्या इस तरह के बयान का यह समय है । हाईकोर्ट के आदेश पर बिना रोक लगाये सुप्रीम कोर्ट ने मामला शुक्रवार को लिस्ट करने का आदेश दिया । वहीँ मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने सरकार की और से पेश एफआईआर की रिपोर्ट देखने के बाद जमकर फटकार लगाई और सवाल किया इसमें मंत्री विजय साह की करतूत तो लिखी ही नहीं है । क्यों बचाने के लिए छल कपट की कार्यवाही कर रहे है नाराज हाईकोर्ट ने शुक्रवार को फिर सुनवाई के लिए टॉप लिस्ट में रखे जाने और निगरानी लिए जाने का आदेश पारित किया ।

सुनवाई के दौरान महाधिवक्ता प्रशांत सिंह ने बताया, हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए मंत्री पर मानपुर में एफआईआर दर्ज की गई है । जाँच को आगे बढाया जायेगा, सभी तथ्य सामने लाये जायेंगे । जस्टिस अतुल श्रीधन ने सवाल किया, क्या उन्होंने एफआईआर पड़ी है । कोई मर्डर का केस नहीं है, बल्कि सार्वजनिक रूप से भाषण देने का मामला है । जाँच कितने दिन चलेगी । किसी व्यक्ति ने क्या कहा है ? इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है कोर्ट ने जो संज्ञान लिया है इसके बारे में कोई जानकारी एफआईआर में नहीं है । अपराध के बारे में कोई जानकारी नहीं है

Leave a Comment